शार्ट सर्किट के कारण अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मचा हडकंप।

नैनीताल/रामनगर – शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे 309 भगत सिंह चौक भवानीगंज में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान के अंदर लग रही आग पर काबू पाने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच दुकान के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि अंग्रेजी शराब की दुकान के बिल्कुल बगल में ही देसी शराब की दुकान भी है, जब सुबह देसी शराब की दुकान के कर्मचारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने अपनी दुकान और बराबर में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से धुआं उठता हुआ देखा तो वह घबरा गए। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है दुकान के अंदर रखी लाखों रुपए की शराब के अलावा कुछ नगदी भी आग की भेंट चढ़ गई है।

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सकता फिलहाल कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here