“शातिरों ने डॉक्टर के नाम से बैंक से पास करा लिया 10 लाख का लोन”

0
1032
बड़ी खबर : सुभारती मेडिकल कालेज में चिकित्सक पद पर तैनात डॉक्टर के फर्जी दस्तावेज लगाकर आईसीआईसीआई बैंक से 10 लाख का लोन पास कराने वाले दो युवको पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोगो के कई फर्जी पेन कार्ड, सेलरी व मेडिकल प्रमाण पत्र बरामद किए है
दरसल हरिद्वार निवासी डॉक्टर दिनेश कुमार वर्मा ने कोतवाली नगर देहरादून पर लिखित सूचना दर्ज कराई थी की कि उनके पास ICICI बैक की टीम लोन वैरिफिकेशन के लिये आयी थी। टीम द्वारा उन्हें बताया कि आपके द्वारा 10 लाख रुपये का हमारे बैक से लोन पास गया है और बैंक के अधिकारीयो ने उन्हें पाईल में लग उनका पेनकार्ड व सैलरी स्लिप सहित अन्य दस्तावेज दिखाए। जबकि डॉक्टर दिनेश कुमार वर्मा का कहना था की उन्होंने  ICICI बैक में लोन के लिए अप्लाई ही नहीं किया है इसके आलावा लोन फाइल में उनकी फोटो के स्थान पर किसी अन्य का फोटो लगा हुआ था..पुलिस ने पुरे मामले की जाँच के बाद दो युवक सन्नी निवासी देहरादून और मोहसीन अहमद निवासी सहारनपुर को आज गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है की वो लोग किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो नौकरी करता है और  जिस पर बैक आसानी से लोन देने भरोसा कर सकता है हम लोग ऐसे व्यक्ति के डेकोमेंट चुराकर    उस पर सन्नी का फोटो लगाकर बैंक से लोन स्वीकृत कराकर फरार हो जाते है और बैक को पता भी नही चलता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here