शहीदों के सपनो के अनुरूप सजाया व संवारा जाएगा उत्तराखंड: सीएम धामी

उधम सिंह नगर – शहीद परमजीत सिंह की माँ शरण कौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को उनके निजी आवास नगला तराई में उप निर्वाचन चम्पावत विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शहीदों की शहादत को बेकार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनो के अनुरूप उत्तराखंड को सजाया व संवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों का चहुँमुखी विकास, राज्य को विकास के सभी आयामों पर शीर्ष एंव श्रेष्ठा की पराकाष्ठा पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विकास की मुख्य धारा से पिछड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। धामी ने बताया कि राज्य में शान्ति एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here