देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी कहे जाने वाले देहरादून में ये क्या हो रहा है? बिंदाल पुल के नीचे मिले नवजात बच्ची के शव की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं थी कि बालावाला में एक और नवजात बच्ची का शव मिल गया। एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए ले जा रहा था। लोगों ने उसे छुड़वाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में पेट्रोल पंप के पास एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए ले जाता दिखा तो प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचा दिया। एकत्र लोगों ने कुत्ते को घेर कर उसके मुंह से नवजात का शव छुड़वा लिया। सूचना पर बालावाला चैकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि कुत्ता नवजात बच्ची के शव को कहां से उठाकर लाया था। कुत्ते ने नवजात के शव को बुरी तरह खा रखा था। जानकारी के मुताबिक, शव एक-दो दिन की बच्ची का लग रहा है। फिलहाल शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जाएगी।