
आज भले ही हमारा देश कितना भी विकसित हो गया हो लेकिन आस्थ और धर्म के नाम पर आज भी पिछड़ा हुआ ही है. लोगों में धर्म के नाम पर इतना विश्वास होता है कि वह कब अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं खुद उन्हें भी नही पता चलता. जिसका पूरा फायदा तांत्रिक और कुछ लूटेरे उठाते हैं, ऐसी ही एक घटना सहारनपुर से सामने आई है. जहाँ झाड़-फूक के नाम पर दो महीने की गर्भवती एक महिला के साथ तांत्रिक ने बलात्कार किया है. सूत्रों की मानें तो एक महिला दर्द से परेशान तांत्रिक के पास इलाज के लिए गयी थी.
तांत्रिक ने केवल महिला के साथ ही बलात्कार नही किया बल्कि साथ गई महिला को भी अपनी हवास का शिकार बनाया। जब यह मामला प्रकाश में आया और पीडिता ने पुलिस में आरोप दर्ज करवाया तो पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. हालाँकि तांत्रिक का आरोपी साथी अभी भी फरार है. सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को उसके सर में तेज सिरदर्द होने लगा।
सर में दर्द अहसनीय होने की वजह से महिला इसके इलाज के लिए देवबंद में रहने वाले एक बंगाली तांत्रिक के पास पहुंची. झाड़-फूक के बहाने तांत्रिक ने मौका देखकर नशीला पदार्थ खिलाकर महिला को बेहोश कर दिया. महिला के बेहोश हो जानें के बाद उसनें अपने दो साथी को बुलाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. होश में आने के बाद महिला ने इस घटना की देर रात अपने परिजनों को सूचना दी.





