शर्मनाक: सदन में हिंसा, स्पीकर ने कहा ‘कैसे बताऊं मेरे साथ क्या हुआ’

0
930

तमिलनाडु विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. विधायकों ने सदन में कुर्सियां तोड़ी और पेपर फाड़े, यही नहीं डीएमके के विधायकों ने स्पीकर पी धनपाल के साथ बदसलूकी भी की जिसके बाद स्पीकर सदन छोड़कर चले गए.

तमिलनाडु विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान जमकर हंगामा हुआ.शशिकला के समर्थकों को छोड़कर सभी विपक्षी सदस्यों ने गुप्त मतदान के जरिए शक्ति परीक्षण की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस मांग को खारिज कर दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में इस तरह के माहौल को देखते हुए पुलिस को अंदर बुलाना पड़ा. बाद में स्पीकर को सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में बाहर ले जाया गया.

शक्ति परीक्षण के दौरान इस दौरान द्रमुक विधायकों ने पन्नीरसेल्वम के समर्थन में जमकर नारे लगाए. विधानसभा अध्यक्ष ने द्रमुक और पन्नीरसेल्वम के समर्थकों के गुप्त मतदान की मांग खारिज कर दी थी. फ्लोर टेस्ट में वोटिंग के बाद विधानसभा की कार्यवाही पहले दोपहर एक बजे और फिर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. स्पीकर ने कहा ‘मैं कैसे बताऊं आज विधानसभा में मेरे साथ क्या हुआ.’ सदन के बाहर 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here