शराब का अहसास लेने के लिए लाइट बंद करके जूस पीएं:मुख्‍यमंत्री नीतीश

0
814

nitish_kumar360x270

पटना: बिहार में शराबबंदी के अपने निर्णय का समर्थन करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वे अपनी सेहत को खराब नहीं करें और शराब का अहसास लेने के लिए लाइट बंद करके जूस पीएं.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ”महज एक-दो पेग के लिए आप हर चीज नष्‍ट क्‍यों कर रहे हैं? कृपया ऐसा मत करें. लाइट बंद कीजिए और जूस को यह सोचते हुए पीजिए जैसे कि आप एल्‍कोहल ले रहे हैं.”

इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा, ”शराबबंदी लागू करने के बाद जो मुझे खुशी और संतुष्टि मिली है, वैसी उपलब्धि कभी पहले महसूस नहीं हुई.” उन्‍होंने ये भी कहा कि शराब पीना या नहीं पीना ये पूरी तरह से व्‍यक्ति का निर्णय है.

उल्‍लेखनीय है कि इस साल एक अप्रैल से नीतीश कुमार सरकार ने राज्‍य में पूरी तरह से शराबबंदी लागू कर दी है. इससे संबंधित बिहार एक्‍साइज (संशोधन) एक्‍ट एक अप्रैल से लागू हुआ है जिसमें बिहार में शराब के निर्माण, आवागमन, बिक्री और उपभोग पर पाबंदी लागू कर दी गई है.

यहां तक कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे देश में शराबबंदी लागू करने का आग्रह किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here