हरिद्वार – आज मंगलवार को ग्राम पंचायत शिव नगर वासियों ने धरना प्रदर्शन कर प्रत्याशी विजेंद्र कुमार को न्याय दिलाने के लिए जिला अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।
शिवनगर वासियों का कहना है कि त्रिस्तरीय चुनाव चल रहा है जिसमें सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए शराब मिठाइयां और पैसे आदि का उपयोग कर रहे हैं। जिसमें वोटरों को कच्ची शराब भी बांटी गई थी तथा शराब पीने से अनेक लोग बीमार हो गए थे और कुछ लोगों ने अपनी जान भी गवाई।
शिव नगर वासियों का कहना है कि आरोप केवल एक प्रत्याशी विजेंद्र कुमार पर लगा है। यह आरोप निराधार और गलत है क्योंकि शराब शिव नगर पंचायत के सभी ग्राम प्रत्याशियों ने पिलाई थी लेकिन जहरीले शराब किस प्रत्याशी की थी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। शिव नगर वासियों ने जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। सभी प्रत्याशियों को रिमांड पर लेकर शराब बरामद की जाए।
जिससे कि आरोपों का स्पष्टीकरण हो सके और पता चल सके कि किस प्रत्याशी के द्वारा जहरीली शराब पिलाई गई थी। प्रत्याशी विजेंद्र कुमार एक नया प्रत्याशी है जिस पर पंचायत शिव नगर के स्थानीय जनता को पूरा विश्वास है।