शनिवार को अपने व्यवसायी स्थान पर करें पीपल के पत्ते से यह काम, कुछ ही दिनों में होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की !

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि एक साथ एक ही स्थान पर दो दुकानें होती हैं जिनमें से एक दुकान पर दिन भर शायद ही कोई ग्राहक आता होगा, वहीं दूसरी दुकान पर इसके बिलकुल विपरीत ग्राहकों का दिन भर ताँता लगा रहता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से गुजर रहे हैं. ज्योतिषों की मानें तो नीचे दिए गए इन उपाए से आपकी दुकान भी कुछ ही दिनों में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करने लगेगी.

ऐसे करें उपाए :

  • शनिवार को सात हरी मिर्च और सात नींबू की एक माला बनाकर उसे दुकान में ऐसी जगह पर टांग दें, जहाँ से इस माला को ग्राहक आसानी से देख सकें। ऐसा करने से दुकान में बुरी नजर नही लगती।
  • अपनी दूकान में गणेश जी और एकाक्षी नारियल स्थापित करें। हर रोज दोनों की पूजा करने के बाद भोग लगायें और प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच बाँट दें। जल्द ही बुरी किस्मत अच्छे में बदल जाएगी।

  • शनिवार को एक पीपल के पत्ते को लेकर शनिदेव का ध्यान करते हुए पत्ते की पूजा करें। पूजा करने के बाद पत्ते को तिजोरी में रख दें। ऐसा लगातार सात दिनों तक करें. उसके बाद उस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है। जल्द ही आपके दुकान की तिजोरी धन-दौलत से भर जाएगी।
  •  किसी किन्नर को देखते ही उससे उसकी मर्जी के अनुसार एक सिक्का मांगे और उसे लाकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने के बाद रुका हुआ धन आने लगता है।
  • अपनी दुकान को हमेशा साफ़-सुथरा रखें। साथ ही दुकान में धूप या अगरबत्ती जलाकर रखें। ऐसा माना जाता है कि जहाँ का माहौल साफ़-सुथरा और सुगन्धित होता है, वहां देवी लक्ष्मी का निवास होता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here