
शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा-आराधना की जाती है. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा -आराधना करके अपना शनि दोष काम कर सकते है. अगर आप चाहते है की शनि देव की अटूट कृपा आप पर बनी रहें तो आज के दिन निचे बताई गई चीजों को न ख़रीदे अतः बढ़ सकती है आपकी परेशानियां. सस्त्रो के अनुसार लोहा ,नमक जैसे कुछ अन्य चीजों को शनिवार को खरीदना अशुभ माना जाता है. सस्त्रो की मने तो शनिवार को इन चीजों को ख़रीदने से बढ़ जाता है शनि दोष.
शनि देव की कृपा बनाये रखने के लिए हर शनिवार की सुबह पूजा करें. साथ ही शनिवार के दिन लोहा व नमक ख़रीदने से बचे .ऐसा माना जाता है कि नमक खरीदने से घर में दरिद्रता आती है. शनिवार को सरसों का दिन भी कहा जाता है इसलिए इस दिन कभी भी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते. शनिवार को शनि देव पर काली उड़द चढ़ाई जाती है. इसलिए ऐसे मान्यताए है कि शनिवार के दिन गलती से भी काली उड़द नहीं खरीदना चाहिए, और न ही काले रंग के कपडे ख़रीदने चाहिए . शनिवार के दिन काला रंग को खरीदना सुबह नहीं माना जाता है.
जय शनि देव.





