
अक्सर आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप व्हाट्सएप पर किसी और को मैसेज भेज रहे होते हैं लेकिन गलती से वो किसी और के पास चला जाता है। बाद में आपको सॉरी लिखना पड़ता है। लेकिन अब आपके साथ ऐसा होगा तो आप अपनी भूल को कुछ ही मिनटों में सुधर सकते है। पहले ख़बरे आई थी कि यूजर की इस परेशानी को खत्म करने के लिये व्हाट्सएप इवोक फीचर ला रहा है. इस फीचर में मैसेज भेजने के 5 मिनट बाद तक उसे डिलीट किया जा सकता है. लेकिन काफी समय बीतने के बाद ऐसा कोई भी फीचर सामने नहीं आया.
लेकिन इसको लेकर अब जो नई ख़बर आई है उसके हिसाब से व्हाट्सएप में ‘ delete for everyone ’ का फीचर जल्द आने वाला है. इस फीचर की खास बात यह है कि आप गलती से भेजे गये मैसेज को डिलीट कर पायेंगे. ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
व्हाट्सएप की जानकारियां लीक करने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप ने अभी इस फीचर को रोलआउट करना शुरु नहीं किया है. आपको बता दें कि WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट लीक किया है जिसमें लिखा है कि व्हाट्सएप ‘ delete for everyone ‘ फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसकी मदद से मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा. और यह टेस्टिंग सफल भी रही है.
हालांकि अब यह फीचर व्हाट्सएप में कब तक आयेगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर यूजर्स के लिये उपलब्ध होगा.