हरिद्वार – कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के सरकार के द्वारा पूरे उत्तराखंड में हर घर दस्तक का अभियान चलाया हुआ है। जो लोग कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रह गए थे, उनको इस अभियान से बहुत लाभ मिल रहा है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य ने बताया कि आशाओं द्वारा क्षेत्र जो लोग वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैं उनका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वे के आधार पर वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनको हर दस्तक अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
हेमंत आर्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत 12-15 साल के लिए कोरबीवैक्स, 15-18 साल के लिए कोवैक्सिन और 18 और उससे अधिक के लिए कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलो दस्तक अभियान के तहत अभी तक लगभग 85% लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जो लोग सेंटर पर आकर वैक्सीनेशन नहीं करा पाते हैं ऐसे लगभग 250 लोगों को रोजाना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन टीमों के द्वारा हर दस्तक के तहत लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है उनके द्वारा ही घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया जाए गया। उम्मीद की जा रही है यह हर घर दस्तक अभियान से टीकाकरण को सफलता मिलेगी।