वेलेंटाइन डे के विरोध में सड़कों पर उतरे धार्मिक संगठन..

0
1399

राजस्थान के उदयपुर शहर में मंगलवार को कई धार्मिक संगठन वेलेंटाइन डे के विरोध में सड़कों पर उतर आए.

पाश्चात्य संस्कृति को अंधानुकरण बताते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने वैलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध किया. इस अवसर पर वैलेंटाइन डे के ग्रिटिंग कार्ड और पोस्टरों को सड़क पर जलाया गया और विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

वैलेंटाइन डे को भारती संस्कृति और समाज के लिए बुरा बताते हुए प्रदर्शकारियों ने शहर के सूरजपोल चौकी चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में एक दर्जन से ज्यादा संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन

वैलेंटाइन डे के विरोध के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने यहां आजादी के लिए अपना जीवन न्यौच्छावर करने वाले शहीदों को नमन किया. शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.

बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने इस मौके पर कहा कि आधुनिकता के नाम पर पश्चिमी सभ्यता को अपना कर युवा वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. ऐसे युवा अपनी भारतीय सभ्यता को भूलते जा रहे हैं, जबकि हमारी संस्कृति को दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here