वेंकैया नायडू की मीडिया को सलाह:आतंकवादियों की तारीफ न करे

venkaiah-naidu-iimc-759

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि पत्रकारों को सच्चाई पर अडिग रहना चाहिए और जाति, धर्म या सम्प्रदाय के आधार पर भावनाओं को उकसाने वालों को हतोत्साहित करना चाहिए। साथ ही, आतंकवादियों की तारीफ नहीं करनी चाहिए। भारतीय जनसंचार संस्थान के 49 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कल आतंकवादी गतिविधियों के आरोपियों की तारीफ करने की कोशिश की जा रही है।

नायडू ने कहा, ‘हमने हाल के दिनों में देखा है कि आतंकवादियों, उनसे सहानुभूति रखने वालों..डकैतों के साथ क्या हो रहा है। कुछ लोग अफजल गुरू, याकूब मेमन, मकबूल भट्ट और बुरहान वानी की तारीफ करने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे पड़ोसी के लिए एक अच्छी सी चीज हो सकती है जो आतंकवाद को खाद पानी देने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान आतंकवाद को वित्तीय सहायता, उकसावा, धन, प्रशिक्षण मुहैया कर रहा है..आप पत्रकार हैं लेकिन आप भारत के भी नागरिक हैं और देश के प्रति आपका कर्तव्य हे।’ नायडू ने इस शीर्ष मीडिया संस्थान से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों से कहा कि ‘खबर और विचार’ को आपस में नहीं मिलाया जाना चाहिए तथा पत्रकारों को सच्चाई के प्रति अडिग रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मीडिया को मेरी सलाह है ..सच्चाई के करीब जाएं और सनसनी से दूर रहें। लेकिन दुर्भाग्य से सनसनी ही प्रमुख हो गई है। वे कुछ हेडलाइंस चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जाति की समाज से कोई प्रासंगिकता नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से लोग भावनाओं..जातिगत भावनाओं, क्षेत्रीय भावनाओं, भाषायी भावनाओं, साम्प्रदायिक भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ नायडू ने छात्रों को सलाह दी कि ‘पत्रकारिता एक मिशन होना चाहिए ना कि कमीशन’। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज के समय में हम ‘पेड न्यूज’ या प्रायोजित खबरें जैसी चीजों के बारे में सुनने को मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here