विवेकाधीन कोष से 15 लाख रुपये बांटे !

देहरादून। ऋषिकेश कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से लगभग 15 लाख 40 हज़ार रुपये के 258 आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को सहायता राशि के चेक वितरित किए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वे हमेशा उनके साथ है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के लिए स्वयं परिश्रम भी करें यह धनराशि केवल सहायता स्वरूप ही दी जा रही है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में हो रहे विकास कार्यों से स्थानीय लोगों को अवगत कराया एवं भविष्य में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित मसलों पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर श्री देवेन्द्र  नेगी . शिव कुमार गोतम ने भी अपने विचार रखे  साथ ही इस मौक़े पर राकेश अग्रवाल ,विपिंन पन्त,अरुण बडोनी सुमित पंवार शम्भु पासवान संजीव चोहान श्रीमती बिना बंगवाल , श्रीमती अंजू रावत ,श्री राजू नरसिम्हा, पूर्व  प्रधान  सुरेन्द्र उनियाल,अरविन्द चोधरी  रविंद्र राणा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here