विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन मुंबई के द सेंट रेगिस होटल में हुआ. जहां बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट स्टार्स भी शामिल हुए. एमएस धोनी से लेकर सचिन जैसे क्रिकेट स्टार्स पहुचे वही मुकेश अम्बानी से लेकर शाहरुख़ खान जैसी सेलिब्रिटीज नज़र आई.
इस पार्टी में पूर्व कोच अनिल कुंबले का पहुंचना काफी सोचने वाली बात रही. क्योंकि पुरानी खबरों पे ध्यान दे तो विराट और कुंबले के बीच मन मुटाव चल रहा था, पर शायद अब वो ख़त्म हो चुका है.इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारों में शाम की रौनक और भी बढ़ा दी. सबने विरुश्का की जोड़ी को बधाई दी और जमकर शाम एन्जॉय की. साथ ही किंग खान शाहरुख़ ने तो जोड़े के साथ ठुमके भी लगाये.
दिखाते हैं आपको इनके इस रिसेप्शन की पिक्चर्स :
बच्चन खानदान भी थे मौजूद.
मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी.
किंग खान शाहरुख़
सचिन और अंजलि.
एमएस धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ. सलमान भी हुए शामिल.