
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की करोड़ों रुपए की डील ठुकराते हुए कहा है.कि वो खुद सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते,तो दुसरो को पीने की सलाह क्यों दे… जबकि कोहली ने डील ठुकराते हुए यह चिंता नहीं की कि उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है.वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएँगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर विराट कोहली को एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने विज्ञापन के लिए करोडो का ऑफर किया था लेकिन विराट ने यह कह कर ऑफर ठुकरा दिया कि खुद कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते,इस लिए दुसरो को पीने की सलाह क्यों दे, विराट ने कहा कि वह उसी चीज़ का प्रचार करते हैं, जिसे वह खुद इस्तेमाल करते हैं.
आपको बता दें कि विराट के सख्त ट्रेनिंग सिस्टम में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई जगह नहीं है. वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते हैं. विराट बिल्कुल जंक फूड नहीं खाते. फिटनेस टेस्ट में कोहली नंबर वन रहते हैं. हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट में कोहली ने सबसे अधिक 21 अंक बंटोरे थे. जिस फिटनेस टेस्ट में कोहली को सबसे ज़्यादा अंक मिले थे उसी में युवराज सिंह असफल हुए थे और श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाये थे.