चंपावत – उत्तराखंड के चंपावत जिले में शिक्षा विभाग में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुख्य शिक्षा अधिकारी के न होने के कारण जिला अधिकारी ने यह कार्यभार जिला पर्यटन अधिकारी को दे दिया है। चंपावत जिलाधिकारी ने चम्पावत उपचुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने शिक्षा सचीव को पत्र लिखकर कहा कि चंपावत जिले में उपचुनाव होने जा रहे है, जिसे ध्यान में रखते हुए जल्द ही रिक्त पदों को भरा जाये। शिक्षा विभाग में ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला शिक्षा अधिकारी के न होने के करण यह कार्यभार जिला पर्यटन अधिकारी को दे दिया है। चंपावत जिले में अब विभाग की ओर से सीओ को तैनात कर दिया है, लेकिन अभी भी चंपावत जिले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्ययिक का एक, खंड शिक्षा अधिकारी के चार एवं उप खंड शिक्षा अधिकारी के दो पद पिछले काफी समय से खाली चल रहे हैं। चंपावत जिले में उपचुनाव को देखते हुए शासन प्रशासन को खली पड़े पदों की याद आई। शासन को पत्र मिलने बाद से ही इन रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गयी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।