पौड़ी – विकासखंड कोट में विधायक पौड़ी और सीडीओ की मौजूदगी में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, जिसमें सड़क पेयजल स्वास्थ्य जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
ग्राम प्रधान विजयदर्शन बिष्ट ने बताया कि उनके क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी खस्ता है साथ ही पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही स्वास्थ्य की जो हालत है वह बद से बदतर होती जा रही हैं अस्पताल होने के बावजूद यहां पर है चिकित्सकों की कमी हमेशा बरकरार रहती है जिससे ग्रामीणों को छोटी समस्याओं के लिए भी मंडल मुख्यालय पौड़ी आना पड़ता है।
वहीं पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि विकास कार्यो को लेकर जो कार्य गतिमान है उन्हें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं साथ ही जो जनप्रतिनिधि की समस्या थी उनका भी जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
वहीं ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने बताया कि बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों की जो समस्या है उन्हें जल्द से जल्द हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।





