विधानसभा बजट सत्र-: शहीदों को याद कर सदन मे रो पड़े विधायक……..

देहरादून- त्रिवेंद्र सरकार आज विधानसभा में आम बजट पेश करेगी। इससे पहले पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।वहीं बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक गणेश जोशी पुलवामा शहीदों को याद कर फफक-फफक कर रो पड़े। इससे पहले विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल टाल दिया गया। सोमवार को कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 जवानों के शहीद होने की सूचना पर सदन में शोक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। शोक प्रस्ताव पर आतंकी हमले में शहीदों की शहादत पर गणेश जोशी व करण महरा फफक पड़े। स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल के भी आंसू छलक पड़े। विधानसभा अध्य्क्ष भी भावुक हो गए। इसके बाद 12 बजकर 20 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। उसके बाद कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष सदन से नदारद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here