उत्तराखंड में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा हैं. इसमें कुल तीन विधेयक पेश होंगे यह दो दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र जीएसटी को लेकर बुलाया गया हैं.
तीन विधेयको के अलावा इस बार विशेष सत्र में पिछले सत्र में लौटाया गया सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, उत्तराखंड विधेयक पुनर्विचार के लिए सदन में फिर से पेश किया जाएगा।
पिछले सत्र में पारित उत्तराखंड निक्षेपक (जमाकर्ता) हित संरक्षण (वित्तीय अधिष्ठानों में) (संशोधन) विधेयक, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय विधेयक व क्वांटम विश्वविद्यालय विधेयक, उत्तराखंड विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2017 के अधिनियम बनने की घोषणा की जाएगी।