
इस अवसर पर एक लाख रुपये की राशि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ऋषिकेश के पदाधिकारियों को भेंट की गयी। अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको का सम्मान सर्वाेपरि है जबकि शेष धनराशि के अन्य जरुरतमंदो को चेक वितरित किए गए । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता संपूर्ण प्रदेश में आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों में वितरित की जा रही है। अग्रवाल ने कहा कि शारीरिक अक्षमता, विधवा एवं उपेक्षित वंचित – बंधुओं को प्राथमिकता के आधार पर इस राशि का वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि यह न तो अनुदान है और न सरकार की कोई योजना यह राशि अध्यक्ष विधानसभा के विवेकाधीन के आधार पर दी जाती है। अग्रवाल ने कहा कि आने वाले त्योहारों के अवसर पर हर गरीब के घर में चूल्हा जल सके इसलिए राहत राशि का वितरण नवरात्रें के अवसर पर किया गया है। अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी वर्णन किया।