विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत, छा़त्र छात्राओं के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान……

देहरादून{ऋषिकेश}- स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गई है, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज कॉलोनी से इसका शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा स्वच्छता न सिर्फ हमारे पर्यावरण के लिए बेहतर है बल्कि इससे हमारा परिवेश व जीवन भी महकने लगता है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति देशभर के लोगों में जागरूकता आई है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अपने घर के आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की अपील भी की। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों व स्कूली छात्र छात्राओं की मदद से बैराज क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उधर, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती और ढालवाला में सुलभ स्वच्छ फाउंडेशन और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ढालवाला स्थित चंद्रभागा पुल व नमामि गंगे पार्क के आसपास क्षेत्र में साफ सफाई की गई। राजकीय एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस तोमर ने चिकित्सकों को कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here