विधानसभा अध्यक्ष ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

देहरादून। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नववर्ष विक्रम संवत 2075 और चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा नव वर्ष हम सब के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाये।
श्री अग्रवाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि हमारी महान भारतीय संस्कृति में विक्रम संवत और चैत्र नवरात्रि का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। नव वर्ष के शुभारंभ के रूप में वर्ष प्रतिपदा का यह दिन हमें अपनी महान सांस्कृतिक विरासतों और परम्पराओं की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय ही नही अपितु सम्पूर्ण सृष्टि का नव वर्ष है। चैत्र नवरात्रि, शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का नौ दिनों तक चलने वाला महापर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here