नई दिल्ली।विदेश मंत्री का भार कम करने के लिए एक एप बनाया गया है। अगर विदेश में कोई भारतीय मुश्किल में है तो विदेश मंत्रालय का फेसबुक एप उनकी मदद करेगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब से विदेश मंत्री बनी है। सोशल मीडिया के माध्यम लोगों से जुड़ी रहती है। सुषमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशों में रह रहे कई लोगों को मुश्किल से निकाला है। अब लोगों को तुरंत सहायता देने के लिए फेसबुक एप को बनाया गया है।जिससे जरूरतमंदों को सहायता तो मिलेगी ही और सुषमा स्वराज का भार भी कम होगा।
कैसे काम करेगा एप
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि मंत्रालय के फेसबुक पेज पर जाकर सबस ऊपर मौजूद इस एप को अगर आप किसी भी देश में हों और क्लिक करें तो आपके सामने विश्व का नक्शा खुल जाएगा. इसमें हर देश में मौजूद भारतीय दूतावास चिन्हित होंगे और उच्चायोग, काउंसलेट, दफ्तर आदि की पूरी जानकारी होगी. जिस जगह पर भी कोई भारतीय किसी परेशान में घिरा होगा या होगी तो वो उस देश में चिन्हित भारतीय दूतावास को क्लिक करेंगे. जिससे उसके बारे में पूरी जानकारी यानी पता, संपर्क, नंबर, अधिकारियों के नाम और सभी सूचना सामने आ जाएगी. इसके जरिए आप उनसे तुरंत संपर्क साध सकेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान और निधान बेहद आसानी से हो जाएगा.