रांची देश का पहला ऐसा शहर होगा, जहां विदेशी मटीरियल से तैयार राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा. इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 1 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है. 15 अगस्त को पहाड़ी मंदिर पर भी देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी हो गई है. इस मौके पर पहाड़ी मंदिर से भव्य झांकी निकाली जाएगी. इसमें कुल 3100 युवा भाग लेंगे, जो राष्ट्रीय ध्वज के साथ ढोल, नगाड़ा, छऊ नृत्य करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे. दो दफा फटने के बाद अब दुबई में तैयार हुआ राष्ट्र ध्वज लहराया जाएगा. इसे बनाने में करीब 4100 यूएस डॉलर खर्च हुए हैं.