विजिलेंस की टीम ने यहां जिला पंचायत अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, बिल पास करने के नाम पर मांग रहे थे रिश्वत।

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – विजिलेंस की टीम ने ऊधमसिंह नगर के जिला पंचायत अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रुद्रपुर में पकड़ा। टीम उन्हें हल्द्वानी ले आई है। विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि उपकरणों की सप्लाई और कार्यों के भुगतान के एवज में ऊधमसिंह नगर जिला के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता को भुगतान के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा है। विजिलेंस टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई और शिकायकर्ता से कहा कि रिश्वत देने के लिए तय जगह पर बुलाएं।

योजना के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी को विजिलेंस टीम ने बृहस्पतिवार को स्मार्ट बाजार रुद्रपुर की पार्किंग में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें घसीटते हुए टीम अपने साथ हल्द्वानी ले आई। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पांडे के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नवीन कुमार और कांस्टेबल गिरीश चंद्र जोशी शामिल रहे। विजिलेंस की ओर से बताया गया कि शिकायत के बाद जांच की गई। इसके बाद कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here