उधम सिंह नगर/काशीपुर – रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल के हाल में प्रेस से मुखातिब होते हुए विख्यात क्रिकेटर विराट कोहली के कोच द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित राजकुमार शर्मा ने कहां की विराट कोहली उनके शिष्य हैं और उन्होंने पूरे वर्ल्ड में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है।
एक सवाल के जवाब में राजकुमार शर्मा ने कहां की जिस तरीके से क्रिकेट की दुनिया में भूचाल सा आया हुआ है उसी को लेकर क्रिकेट अपना सपना बनाए नए लोग एक चुनौती के रूप में ले रहे हैं।
उन्होंने कहां की उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इसी के चलते क्रिकेटर उत्तराखंड से निकलकर विश्व के शिखर तक जाएंगे ऐसा उनका मानना है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर के चाहने वाले स्टेडियम में जाकर क्रिकेट का कोच लें और सही दिशा में अपना भविष्य तलाशें, वह दिन दूर नहीं अगर क्रिकेट आपका भविष्य है तो अवश्य मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरे हैं और आज वह शिखर पर हैं उन्होंने कहा कि अगर बच्चा किसी भी खेल में रुचि लेता है तो उसका मनोबल कभी नहीं तोड़ना चाहिए, उसको उसके मुकाम तक पहुंचाने में परिवार अपना सहयोग करें तभी जाकर बच्चा आगे बढ़ सकता है। वहीं, काशीपुर पहुंचने पर राजीव चौधरी व तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने राजकुमार शर्मा का स्वागत किया।