देहरादून{विकासनगर}- सहसपुर पुलिस ने दो नशा तस्कर को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अनुसार, पुलिस क्षेत्र में चेंकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका। तलाशी में उनके पास से एक किलो चरस मिला। पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम आलिम (30 वर्ष) पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून और जाबिर (35 वर्ष) पुत्र मोहमद हनीफ निवासी ग्राम ढांकी थाना सहसपुर देहरादुन बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी करते है और नशे के आदि है। दोनों कई बार पहले भी जेल जा चुके है।





