डीजल पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट होने के कयास लगाए जा रहे है। विशेषज्ञों की माने तों पेट्रोल-डीजल के दामों में उठा-पठक 2020 तक रहेगी। इसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार गिरेंगे। 2025 आते-आते भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम 10 से 15 रुपये प्रति लीटर रह जायेंगे।
सोलर एनर्जी और हाइड्रो पॉवर और इलैक्ट्रिक व्हीकल्स वाहनों के सड़कों पर उतरने से पेट्रोल डीजल को औधे मुंह की खानी पड़ेगी। बताया जा रहा कि ये देश में नई क्रांति का आगाज करेगा। स्मार्ट बिल्डिंग्स सस्ती हाइड्रो पॉवर के चलते पेट्रोल-डीजल की मांग बहुत कम हो जायेगी। ऑयल इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि दुनिया में वैकल्पिक एनर्जी की क्रांति आने से सऊदी अरब समेत ओपेक देशों की आर्थिक स्थिति चरमरा जायेगी।