वाह!! इनके क्या कहने, जय हो मान्यवरों!!

पहले खबर की फोटो देखे, तभी समझ पाएगे माजरा क्या है।
ये है हमारे देश के काबिल नेता जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दे रहे है। विडंवना तो देखिए भारत की, देश चलाने वाले नेता ही गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में फर्क नही जानते। तो कैसे ये जनता के अच्छे और बुरे में फर्क कर सकते है।
जब पूरा देश आजादी IMG-20160814-WA0001के जश्न की तैयारी में डूबा है वहीं यूपी के एक शहर में कुछ ऐसे बैनर लगे हुए देखे गए जहां समाजवादी पार्टी के नेता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दे रहे है। इस पोस्टर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, यूपी सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान भी विराजमान है। और शुभकामनाए देने वालों में मौलाना अब्दुल मोईद, मो. हारून,अब्दुल लतीफ, एक और मान्यवर है जिनका नाम साफ नही दिख रहा।
बैनर बने और लटका भी दिए बिना ये देखे कि बैनर पर लिखी शुभकामनाएं  सही है या कुछ गलत लिखा है। ऐसा हाल है यूपी के समाजवादी पार्टी के नेताओं का । ऐसी बड़ी गलतियां देखकर बड़ी हैरानी होती है जब इन नेताओं को ऐतिहासिक दिन का ही नही पता तो कैसे वो देश की राजनीति को सही दिशा प्रदान करेगे। जय हो मान्यवरों!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here