हरिद्वार/लक्सर – लक्सर में एक बार फिर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वही दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं घायल बदमाश का इलाज रुड़की के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बता दें लक्सर के कुआं खेड़ा गांव के पास सोलानी पुल के निकट लक्सर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
उसी दौरान एक बाइक पर शक होने पर पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर झोंक दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। वहीं बदमाश फायरिंग करते हुए पास के जंगल में जा छुपे, जिनको पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
दोनों ओर से चली फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिसको पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। वही दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने धर दबोचा। घायल बदमाश का इलाज रुड़की के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां मौके पर एसएसपी हरिद्वार व एसपी देहात के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है। वही लक्सर के सोलानी पुल पर भी काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी उसको पकड़ लिया गया है। वहीं दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि अभी रात मे भी पुलिस द्वारा जंगल में तलाश जारी है।





