हमेशा से ही भारतीय घरों में फिटकरी एक एंटीसेप्टिक के रूप में प्रयोग होता रहा है, जहाँ इसके उपयोग से कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है तो वहीं ज्योतिष की माने तो इसके प्रयोग से कई प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर भी किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाए:
एंटीसेप्टिक: भारतीय घरों में फिटकरी एक एंटीसेप्टिक के रूप में प्रयोग होता रहा है। सामान्य अर्धपारदर्शी पत्थर की तरह दिखने वाला यह पदार्थ वास्तव में पोटाशियम एल्यूमिनियम सल्फेट है जो एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है। खून रोकने से लेकर घाव ठीक करने तक यह औषधीय गुण युक्त है।

एंटी बैक्टीरियल: यही वजह है कि आम भारतीय घरों में हमेशा से यह दाढ़ी बनाने के बाद आफ्टर शेव के रूप में प्रयोग होता रहा है। इसके अलावा घुली हुई अशुद्धियां दूर करना भी इसकी खास खूबी है। आज भले ही वाटर प्यूरिफायर की सुविधा हो लेकिन पहले ऐसा नहीं था। नदी या तालाब के पानी में फिटकरी डालकर ही उसे शुद्ध किया जाता था, यह उपाय आज भी गांवों में इस्तेमाल किया जाता है।
जी हां, इस एंटीसेप्टिक सफेद पत्थर में आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर कर सभी प्रकार के वास्तु दोषों को खत्म कर सकने की क्षमता है। इतना ही नहीं, यह चूहे और तिलचट्टे आदि को भी आपके घर से दूर रखता है।

अगर लगे कि व्यापार में पर्याप्त लाभ नहीं हो रहा, तो घर और कार्यस्थल दोनों ही जगह मुख्य द्वार पर एक लाल कपड़े या रुमाल में फिटकरी बांधकर लटकाएं। इससे भी आपके व्यापार से जुड़ी बाधाएं दूर होंगी और मुनाफा होने लगेगा।
कर्ज मुक्ति: अगर लगे कि लगातार कर्ज के हालात बन रहे हैं और आप इससे मुक्त नहीं पा रहे हैं, तो भी फिटकरी का उपाय आपके काम आ सकता है। फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें और इस पर थोड़ा सिंदूर छिड़कें। अब एक ताजा पान के पत्ते में इसे लपेटकर लाल धागे या कलावा (कच्चा सूत) से बांध दें। पान की इस पोटली को शाम के समय किसी भी पीपल पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा दें। यह उपाय जल्दी ही असर दिखाएगा और धीरे-धीरे आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।

धन सुरक्षा: अगर चाहते हैं कि भविष्य में आपके जीवन में कोई मुश्किल ना आए, तो घर में फिटकरी रखना सबसे आसान उपाय है। घर के बाथरूम में विशेषकर इसे जरूर रखें, लेकिन हर माह पुरानी फिटकरी बदलकर इसकी जगह एक नया टुकड़ा रखना ना भूलें। इसके लिए फिटकरी के कुछ टुकड़े कांच की किसी कटोरी या जार में रखकर बाथरूम में ऐसी जगह रखें जहां से ये गिरे ना और रखा रहे।
बाथरूम: बाथरूम सफाई की जगह है, एक प्रकार से देखा जाए तो गंदगी के रूप में आप अपनी सारी नकारात्मक ऊर्जा यहां जाकर छोड़ आते हैं। क्योंकि यह आपके घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए लगातार जमा हो रही यह नकारात्मक ऊर्जा एक समय के बाद आपके घर को कई रूपों में नुकसान पहुंचाती है।





