वर्ष 2013 के बाद यह पहला मौका है, जब चारधाम यात्र शुरू होने के पहले पखवाड़े में ही 3,50,101 यात्री चारों धाम पहुंच चुके हैं। बीते सात दिन में 1.2 लाख यात्री बदरी नारायण के दर्शनों को पहुंच चुके हैं।
उधर, केदारनाथ धाम में दस दिन के भीतर 71185 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि, बीते एक पखवाड़े में 60263 यात्री गंगोत्री धाम और 71690 यात्री यमुनोत्री धाम दर्शनों को पहुंचे।