वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना की अनोखी पहल

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना उत्तराखंड के चर्चित अधिकारियो में से एक है, अपराधों पर लगाम लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की वजह से उन्हें राज्य सरकार ने यातायात निर्देशक एआईजी की अहम जिम्मेवारी दी है। अब युवाओ को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए आईपीएस केवल खुराना ने अनोखी पहल शुरू की है। जी हाँ यातायात नियमो का पालन करने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस IAS, IPS और पीएसएस की फ्री कोचिंग कराएगी। जिसकी शुरुआत राजधानी देहरादून से 5 नवम्बर से की जाएंगी।
ट्रैफिक नियमो का पालन करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग 
युवाओ में यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से यातायात निर्देशालय ने यह नई योजना बनाई है। यातायात निर्देशक एआईजी केवल खुराना के मुताबिक शहर में सबसे ज्यादा वाहन युवा चलाते है। ऐसे में अगर युवा यातायात के सही तौर तरीके अपनाएं तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आ सकता है। केवल खुराना बताया कि युवाओ को ट्रैफिक मिशन से जोड़ने के लिए मित्र पुलिस उनके कॅरियर प्लान लेकर आई है। इसके तहत छात्र-छात्राए न खुद ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे, बल्कि अपने परिजनों और परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
 छात्रों से भरवाया जाएगा शपथपत्र 
केवल खुराना के मुताबिक कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमो का पालन करने और दुसरो को जागरूक करने के एवज में पुलिस छात्रों को आईएएस, आईपीएस और पीएसएस की फ्री कोचिंग कराने का जिम्मा उठाएंगी। उनके मुताबिक इसके लिए छात्रों को एक विशेष फॉर्मेट में शपथपत्र भरवाया जाएगा कि ये हमेशा ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे और दुसरो को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
छात्र इस नंबर पर करे संपर्क 
जो भी छात्र या छात्रा कमिटमेंट फॉर्म के जरिए यातायात नियमो के पालन की शपथ लेना चाहते है वह पुलिस मुख्यालय के नंबर 8755721002 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here