
अभी-अभी : उत्तराखंड के 16वें मुख्य सचिव के रूप में आज 1986 बैच के सीनियर IAS अधिकारी उत्पल कुमार ने आज सचिवालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। बुधवार की सुबह आदेश जारी होने के बाद उत्पल कुमार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है। जिसके बाद उन्होंने सचिवालय में चार्ज सभांल लिया है बता दें कि पूर्व में भी IAS अधिकारी उत्पल कुमार उत्तराखण्ड में अपनी सेवाये दे चुके हैं। उत्पल कुमार सिंह प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग भी प्रदेश में रहते हुए संभाल चुके हैं।
उत्पल कुमार सिंह इंडियन 1986 बैच आईएएस अधिकारी है। उत्तराखंड में राज्य में रहते हुए प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग संभाल चुके है. इतना ही नहीं वे पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के प्रमुख सचिव भी रह चुके है. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में भी मुज़फ्फरनगर के डीएम समेत कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके है। वर्तमान में वह केंद्रीय कृषि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात है. उत्तराखंड में उत्पल के ज्वाइन करते ही वे सबसे सीनियर आईएएस ऑफिसर में से एक हो जायेंगे. उत्पल कुमार के तैनाती की अहम वजह बीजेपी सरकार की छवी को बेहतर बनाने के तौर पर भी देख जा रहा है.