देहरादून-भारतीय मानवाधिकार परिषद दुवारा आयोजित 7वें इंटरनेशनल यूथ अवार्ड 2017 के कार्यकर्म में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भटट को समाज में योगदान और युवाओं को प्रेरित करने के लिए के यूथ अवार्ड सम्मान से नवाजा गया।
रमेश भटट को एक्सेप्शनल लीडरशिप एन्ड सोशल इम्पैक्ट अवार्ड-2017 सम्मान भारतीय मानवाधिकार परिषद की तरफ से युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने के उल्लेखनीय योगदान लिए दिया गया है। रमेश भटट दुवारा देश और उत्तराखंड के लिए मीडिया और संस्कृति के क्षेत्र में किए गए प्रयासों और योगदान से कई युवाओं को प्रेरणा मिली है।
हलाकि भटट को इससे पहले भी मीडिया के क्षेत्र में भी कई अवार्ड मिल चुके हैं। श्री रमेश भटट को पत्रकारिता के क्षेत्र में 14 साल का लंबा अनुभव रहा है वह लोकसभा टीवी से लेकर न्यूज नेशन चैनल तक कई राष्ट्रीय चैनलों में प्रमुख एंकरिंग के साथ साथ रिपोटिंग कर चुके हैं।