इन बातों को छिपाने का मकसद धोखा देना नहीं होता है. ऐसा करने के पीछे लड़के का मकसद सिर्फ इतना होता है की वो लड़की और लड़की के घरवालों पर इंप्रेशन जमा सके. सामान्य तौर पर लड़के शादी से पहले ये झूठ बोलते हैं|
- तुम मुझे हर रूप में सबसे सुंदर लगती हो और तुम बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री को मात दे सकती हो| मुझे तुम्हारे साथ रहना जितना अच्छा लगता है उतना किसी के साथ नहीं.
- मुझे तुम्हारे घरवाले बहुत अच्छे लगते हैं. तुम्हारे भाई बहन मेरे भाई बहन की तरह है | उनके प्रति मेरी भी जिम्मेदारी है.
- मैंने आज तक किसी लड़की को बुरी नजर से नहीं देखा.
- मुझे लेन-देन में कोई विश्वास नहीं है. तुम सिर्फ एक जोड़े कपड़े में शादी करके घर आ जाओ.
- शादी के बाद घर संभालना अकेले तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं होगी.