लो फिर आ गया चिकनगुनिया,सामने आए 60 मामलें..

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक चिकनगुनिया के 60 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से आधे इसी महीने दर्ज किये गये हैं. यह तब है जब वेक्टरजनित बीमारियों का सीजन दिसंबर में ही खत्म हो गया है.

नगर निगम की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन महीनों के दौरान डेंगू के 16 मामले सामने आ चुके हैं.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तीनों निगमों की तरफ से जो आंकड़े जारी किये हैं उसके मुताबिक वर्ष 2016 के अंत तक डेंगू के कुल 4431 मामले सामने आये थे.

इस साल 18 मार्च तक सामने आये चिकनगुनिया के 60 मामलों में से 27 इसी महीने दर्ज किये गये हैं. जनवरी में 20 मामले सामने आये थे जबकि फरवरी के महीने में 13 मामले दर्ज हुये थे.

जनवरी में डेंगू के छह मामले आये थे जबकि फरवरी में चार मामले दर्ज किये गये. इस महीने अब तक डेंगू के छह मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here