जालंधर: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सूबे में दलित समाज के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां कहा है कि पिछले दस साल में प्रदेश में दलितों के खिलाफ हुए अत्याचार की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा और पीडितों को न्याय दिलाया जाएगा.
जालंधर जिले के गोराया में दलित घोषणा पत्र जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ऐसी पहली पार्टी है, जिसने दलित समाज के लिए अलग से घोषणा पत्र बनाया है, जिसमें दलित समाज के लोगों को न्याय तथा सत्ता में भागीदारी देने की व्यवस्था की गई है’.
उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब का उपमुख्यमंत्री दलित समाज से होगा. आम आदमी पार्टी पंजाब में सालों से हाशिये पर चल रहे दलित समाज को सत्ता में भागीदारी देगी जो आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किया’. केजरीवाल ने कहा, ‘अंबेडकर और कांशीराम का सपना था कि दलितों को न्याय और बराबरी का दर्जा का मिले. हमने उनके सपने को पूरा करने के लिए ही यह घोषणा पत्र तैयार किया है और इसमें दलित समाज को सत्ता में भागीदारी देने के लिए पार्टी दलित समुदाय के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाएगी’.
आप संयोजक ने कहा, ‘पंजाब में दलितों के खिलाफ हुए अत्याचार की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जाएगी जो पिछले दस साल के सभी मामलों की जांच करेगा और दोषी कितना भी बडा क्यों नहीं हो उसे जेल भेजा जाएगा’.