बड़ी खबर-दून शहर की पॉस कालोनियों में शुमार पॉम सिटी में रहने वाले लोग काफी दिनों से आस-पास के क्षेत्र में फैली गन्दगी और उससे फैलने वाली बीमारियों परेशान है शहर में इन दिनों डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी पैर पसार रही है इसके बावजूद लोगो दुवारा जिला प्रशासन से लेकर नगरनिगम को लिखित शिकायत के बाद भी यंहा फैली गन्दगी लोगो को मुँह चिड़ा रही है और नगरनिगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है
दरसल पॉम सिटी के बहार फैली यह गन्दगी खूबसूरत कालोनी के लिए एक दाग बनी हुई है स्थानीय लोग तो इस गन्दगी से परेशान है ही साथ लोगो को इस गन्दगी से फैलने वाली गंभीर बीमारी का डर सता रहा है वैसे भी शहर में डेंगू से लेकर स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारीयो ने दस्तक दे दी है…
पॉम सिटी सोसाइटी के पदाधिकारियों का कहना है की कई बार नगरनिगम से लेकर जिला प्रशासन को यंहा फैली गन्दगी के विषय में शिकायत की गई उसके बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है लोगो का कहना है की उनकी कालोनी के आस पास फैली गन्दगी की वजह से बच्चे-बूढ़े सभी परेशान है स्थानीय लोगो ने क्षेत्र के विधायक और मेयर विनोद चमोली पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते कहा है की मेयर और क्षेत्र के विधायक चुनाव में विकास के नाम पर वोट मांगने आए थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के लोगो की समस्याए ही भूल गए…लोगो का तो यंहा तक कहना है की प्रदेश के साथ साथ राजधानी में भी डबल इंजन की सरकार है क्योकि सरकार भी बीजेपी की है और मेयर भी बीजेपी के है इसके बाद भी लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित है