कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान राहुल ने लोगों की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया।
राहुल ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए लिया गया है। आज लोग पैसों के लिए परेशान है। 100 लोगों की मौत हो गई है। पर सरकार पर इसका कोई फर्क नही पड़ रहा। इन लोगों की मौत के बाद हमरे देश के पीएम ने इनकी याद में 2 मिनट पीएम हाऊस में खड़े तक नहीं होने दिया है।
राहुल गांधी ने बशीर बद्र का एक शेर कहते हुए कहा कि लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में। इस शायरी के जरिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान राहुल के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे।