लोग गंगा में पैसे डालते थे पर अब नोट बहाकर भी अपने पाप नही धो पाएंगे:मोदी

modi-gazipur-2-580x395

गाजीपुर:प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने परिवर्तन रैली में विरोधियों को आड़े हाथ लेते हुए खूब तंज कंसा। मोदी ने नोटबैन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले लोग गंगा में पैसे डालते थे पर अब लोग नोट बहाकर भी अपने पाप नही धो पाएंगे।

रैली में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कांग्रेसवालों ने 19 महीने के लिए देश को जेलखाना बना दिया था. मैंने तो 50 दिन थोड़ी तकलीफ देने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि कुछ दलों को बहुत दिक्कत हो रही है, एक बड़ी चिंता उनके दिमाग में है कि अब नोटबैन के बाद क्या करें और क्या न करें.

मोदी ने कहा, ‘’नेहरू के दल के नेता मुझ पर आरोप लगाते हैं. कांग्रेस शासन में लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठे गए थे. एडिटरों को जेल में डाला था. क्या यह गरीबों की भलाई के लिए था? उन्होंने कहा, ‘’जनता की चिंता करने वाली कांग्रेस यह मुझे बताए. आपने तो 19 महीने आपातकाल लगाकर के इस देश को जेलखाना बनाया था.’’

पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ने के लिए चुना गया. इसलिए मैं यह काम कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि जब गांव का आदमी भी देश की ईमानदारी के लिए कष्ट झेलने के लिए तैयार है, तो देश सुधरेगा. पीएम ने कहा कि इरादा नेक हो तो काम ठीक होगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश की भलाई के लिए यह सारे काम हो रहे हैं. इससे गरीब, किसान और गांव का भला होगा. कई राजनीतिक दल परेशान हैं. नोटों की माला वाले अब परेशान हैं. कालाधन रखने वालों के घर में छापे मारते रहते तो कई साल लग जाते, इसलिए जल्दी से आसान रास्ता अपनाया गया. आज गरीब अमीर समान हो गए.
वहीं रविवार को गोवा में भी भाषण के बीच पीएम का मज़ाकिया अंदाज़ भी दिखाई दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा जब उन्होंने कहा कि ‘कई लोग चेहरे पर हंसी दिखा रहे हैं, कह रहे हैं कि मोदी जी ने अच्छा किया. लेकिन फिर दूसरे ही पल किसी दोस्त को फोन करके पूछ रहे हैं कि कोई रास्ता है क्या. मोदीजी ने तो सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. भिखारी भी मना कर रहा है कि हज़ार का नोट नहीं चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here