जनता की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने के लिए बदमाश हर बार नए तरीके अपनाते है.. ऐसा ही अपने तरह का एक नया मामला राजधानी देहरादून में सामने आया है जिसमे 3 चोर एटीएम से पैसा चुराने के लिए एक मास्टर key का इस्तेमाल करते थे… गिरफ्तार किए गए चोर इतनी सफाई से एटीएम पर हाथ साफ करते थे कि किसी को कानो कान खबर नही हो पाती थी… पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी तब लगी जब वाहन चेकिंग के दौरान इन तीनो पर शक़ होने पर पूछताछ की गई तो इनकी करतूत सामने आई… इन तीनो चोरों से 1.95 लाख रुपए साथ ही कई बैंको के एटीएम बरामद किए गए…तीनो आरोपी मूल रूप से कानपुर के रहने वाले है और यह तीनो उत्तराखंड ओर उत्तर प्रदेश के कई बैंको के एटीएम पर अपना हाथ साफ कर चुके है..आप भी जानकर दंग रह जाएंगे की किस तरह यह आरोपी शख्श नए तरीकों के साथ एटीएम पर हाथ साफा कर रहा है।