लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर अधिकारियों शाहरूक को लिया हिरासत में

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आव्रजन विभाग ने पूछताछ के लिए सुपरस्टार शाहरूक खान को हिरासत में लिया। शाहरूक ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है कि दुनिया में आज जो हालात हैं, उसे देखते हुए सुरक्षा के मुद्दे को मैं पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना सच में बुरा लगता है. गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग ने हिरासत में लिया था। वहां दो घंटों तक पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया.

बता दे शाहरूक से एयरपोर्ट पर तकरीबन दो घंटे पूछताछ की गयी हलाकिं बाद में अमेरिका ने शाहरूक से इस परेशानी के लिए मांफी मांगी। कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने इस बात की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि बार बार यूएस एजेसिया का इस तरह शाहरूक को परेशान करना ठीक नही है।ShahRukhKhan_AFP_18June

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here