लेंसडाउन : राजकीय इंटर कालेज लेंसडाउन जयहरीखाल में एनसीसी कैडेट ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर छात्रों द्वारा जयहरीखाल बाजार में सफाई अभियान भी चलाया गया।
बुधवार को जयहरीखाल इंटर कालेज के कैडेटों ने एनसीसी लेफ्ट अधिकारी संजय रावत के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों ने बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर जगह-जगह फैला कूड़ा-कचरा भी एकत्र किया। इससे पूर्व कैडेट ने प्रधानाचार्य मुकेश कीर्ति शरण गर्ग एवं लेफ्ट अधिकारी संजय रावत के नेतृत्व में विद्यालय से लेकर बाजार तक रैली भी निकाली।
रैली के बाद प्रधान संघ जयहरीखाल के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह रावत एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक अविनाश भट्ट ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों ने विद्यालय समेत निकटवर्ती क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
दूसरी ओर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लेंसडाउन जयहरीखाल में भी एनसीसी के छात्रों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। एनसीसी प्रभारी डा. पंकज कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. कुमकुम रौतेला, डा. केसी दुदपुड़ी, डा. संजय कुमार आदि ने अपने विचार रखे।