हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर इस्माईपुर रोड पर 2 दिन पहले तमंचे के बल पर खनन कारोबारी से हुई।लूट में लूट करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 78 हजार 700 रुपये एक मोबाइल फोन दो पर्स और घटना में प्रयुक्त मय जिंदा कारतूस के दो 315 बोर के तमंचो को भी बरामद किया है।
लक्सर कोतवाली में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया बीती 15 जुलाई को लंढौरा निवासी साजिद ने सूचना दी थी कि रात के समय वह स्टोन क्रेशर पर खरीदे गए आरबीएम के पैसे देने के लिए जा रहा था।
इसी बीच उनसे सुल्तानपुर इस्माइलपुर रोड के पास गन्ने के खेत से निकल कर आए 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर 78 हजार 700 पर्स और मोबाइल लूट लिए थे। उन्होंने बताया जिस तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से लूटी गई रकम और लूट में प्रयुक्त दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया पांचों बदमाशों में से एक आरोपी महफूज कलियर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और हरिद्वार जिले में गैंगस्टर आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। वही 4 आरोपी फरमान, सावेज, अनस, सागर लक्सर के ही सुल्तानपुर के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई कर आज जेल भेजा जा रहा है।