लीजिए, आप भी जानिए कौन होगा बाबा रामदेव का उत्तराधिकारी…

baba2_022511011147

बाबा रामदेव का पतंजलि व्यापार की सफलता किसी से छुपी नही है। अब बाबा ने अपने कारोबार की विरासत को लेकर खुलाया किया कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।
जी हां ,योग गुरु ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर बताया, ‘पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं हो। ये संन्यासी पुरुष और महिलाएं ही रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की विरासत को संभालेंगे।’ पतंजलि आयुर्वेद की कमान फिलहाल रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण संभालते हैं। उनके पास सीईओ की जिम्मेदारी है। पूरे समूह की जिम्मेदारी संभालने में बाबा रामदेव के छोटे भाई भरत यादव भी बालकृष्ण का सहयोग करते हैं।

मंगलवार को ही बाबा रामदेव ने कहा था कि पतंजलि ने 2020 तक अपने उत्पादन को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। एक मीडिया इवेंट में रामदेव ने कहा था, ‘पतंजलि ने बीते 4 साल में लगातार 100 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की है। इस साल भी हम इसी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। अगले दो से तीन साल में हमारा लक्ष्य इन हाउस प्रॉडक्शन को 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का है। हम 2020 तक अपने प्रॉडक्शन को 1,00,000 करोड़ तक बढ़ाना चाहते हैं।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here