लालू ने प्रभु पर कसा तंज:प्रभु जी ऐसी लीलाएं मत करिए,आम आदमी मर जाएगा

lalu-prasad-yadav

पटना: आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने ‘फ्लेक्सी किराया प्रणाली’ लागू करने पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर तंज कसते हुए ट्विट किया है. आरजेडी नेता ने अपने खास अंदाज में गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “प्रभु जी ऐसी लीलाएं मत करिए. ऐसी लीलाओं से तो आम आदमी मर जाएगा. प्रजा का क्रोध नहीं पाना चाहिए.”

इस ट्वीट के साथ उन्होंने फ्लेक्सी किराया प्रणाली से संबंधित एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर की तस्वीर भी डाली है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यात्रियों और माल भेजने वाले व्यवसायी पहले से ही रेलवे से विमुख हो रहे हैं. एयरलाइंस करीब 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जबकि पिछले कुछ सालों से वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वालों लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

पूर्व रेल मंत्री ने आगे लिखा, “ग्राहक केंद्रित रणनीति के कारण अपने कार्यकाल के प्रत्येक रेल बजट में यात्री किराया घटाने के बावजूद रेलवे के पास 93 हजार करोड़ रुपये का आपॅरेटिंग कैश था.”

सरकार ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी श्रेणी की रेलगाड़ियों के किरायों में एयरलाइंस की तर्ज पर ‘फ्लेक्सी किराया प्रणाली’ लागू करने फैसला लिया है. इसके तहत डिमांड के साथ ही किराया भी बढ़ता जाएगा. किराया बढ़ाने के लिए 10 फीसदी के स्लैब बनाए गए है. पहली 10 फीसदी सीटों पर बस मूल किराया ही लिया जाएगा लेकिन इन सीटों के फुल होते ही अगली 10 फीसदी सीटों के लिए 10 फीसदी किराया ज्यादा देना होगा. इस तरह से 10-10 फीसदी के अनुपात में 10 फीसदी किराया तब तक बढ़ता जाएगा, जब तक यह 50 फीसदी तक न पहुंच जाए. इस तरह से ट्रेन के आधे पैसेंजर्स को तो पचास फीसदी अधिक किराया देना ही होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here