लालू को मिलेंगे प्रति माह 10 हजार रुपये पेंशन !

0
989

lalu-yadav_650x400_81483336716

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जेपी सेनानी सम्मान पेंशन के तहत प्रति माह दस हजार रुपये मिलेंगे.

गृह विभाग सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2015 में लाई गई जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के तहत प्रति माह दस हजार रुपये पाने की उनकी पात्रता स्वीकार कर लिए जाने के लालू प्रसाद के आवेदन को मंजूरी दे दी गई है. छात्र नेता रहे लालू प्रसाद 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति के दौरान मीसा के तहत जेल गए थे.

सूत्रों ने बताया कि जिन्होंने एक माह से छह माह तक जेल में रहे थे, उन्हें 5000 रुपये तथा जो छह महीने से अधिक जेल में रहे उन्हें 10 हजार रुपये प्रति माह जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाएगी.
लालू प्रसाद सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक दूसरी श्रेणी में आते हैं, इसलिए वे दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन पाने के पात्र हैं.

यह पेंशन योजना लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में अपने पहले कार्यकाल (2005.10) के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2009 में लाई थी. इस योजना के तहत भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित कुल 3100 लोग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here